– पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रिसिशन स्पर्धाएं दूसरे दिन की मुख्य स्पर्धा होंगी
नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । चीन के निंगबो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शूटिंग सत्र के चौथे और अंतिम आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल चरण के पहले दिन भारत की राइफल और पिस्टल मिश्रित टीमों को पदक नहीं मिल सका। कोई भी जोड़ी पदक मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई। पिस्टल मिश्रित टीम में भारतीय जोड़ियाँ क्वालिफिकेशन में क्रमशः 11वें और 13वें स्थान पर रहीं, जबकि राइफल मिश्रित टीम में भारतीय जोड़ियाँ 14वें और 34वें स्थान पर रहीं।
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल निंगबो के सभी फाइनल मैच आईएसएसएफ के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखे जा सकते हैं। एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में, भारत की पहली जोड़ी सुर्भी राव (284) और अमित शर्मा (290) ने 574-20x का संयुक्त स्कोर बनाकर 11वां स्थान हासिल किया। दूसरी जोड़ी, ओलंपियन रिदम सांगवान (289) और निशांत रावत (282), ने 571-15x का स्कोर किया और 13वें स्थान पर रहीं।
स्वर्ण पदक चीन की जोड़ी चियानक्सुन याओ और काई हु ने जीता, जिन्होंने चेक गणराज्य की वेरोनिका शेयबालोवा और जिन्द्रिच डुबोवी को 17-5 से मात दी। यह इस जोड़ी का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप स्वर्ण था—इससे पहले वे म्यूनिख में जीते थे, जबकि इस साल वे ब्यूनस आयर्स और लीमा में रजत पदक ले चुके हैं।
हंगरी की वेरोनिका मेजर और अकोस कारोली नागी ने कांस्य पदक जीता, जिन्होंने न्यूट्रल एथलीट्स की टीम याना एनीना और एंटन अरिस्तारखोव को 17-13 से हराया।
एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में, भारत की रामिता जिंदल (312.9) और उमामहेश मडिनैनी (315.7) की जोड़ी ने 628.6 का स्कोर किया और 14वें स्थान पर रही। दूसरी जोड़ी, मेघना एम. सज्जनार (312.8) और दुष्यंत सिंह पंवार (309.3), ने 622.1 का स्कोर किया और 34वें स्थान पर रहीं।
फाइनल में नॉर्वे की जोड़ी जेनेट हेग ड्यूएस्टाड और जॉन-हेरमन हेग ने चीन की जोड़ी शिनलू पेंग और लिहाओ शेंग को 15-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। शेंग और पेंग ने क्वालिफिकेशन में 636.9 का स्कोर कर विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा था। नॉर्वेजियन जोड़ी ने इस साल लीमा में स्वर्ण और म्यूनिख में कांस्य जीता था।
चीन की जोड़ी ने लगातार दूसरा रजत अपने नाम किया, जबकि इटली की कार्लोटा सालाफिया और दानिलो डेनिस सोल्लाज्जो ने कांस्य पदक जीता।
दूसरे दिन भारतीय निशानेबाजों के सामने अंतरराष्ट्रीय चुनौतीभारत बुधवार को पदक खाता खोलने की कोशिश करेगा जब अमित शर्मा, निशांत रावत और सम्राट राणा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगे। इस स्पर्धा में 65 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें शामिल हैं—चीन के विश्व नंबर 1 हु काई (पिछले तीन वर्ल्ड कप स्वर्ण पदक विजेता), न्यूट्रल एथलीट और विश्व नंबर 5 एंटन अरिस्तारखोव, और स्विट्ज़रलैंड के विश्व नंबर 6 जेसन सोलारी, जो ब्यूनस आयर्स में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीत चुके हैं। ब्राजील के फेलिपे अल्मेडा वू (विश्व नंबर 8 और लीमा के रजत पदक विजेता) भी दावेदार रहेंगे।
पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता फेडेरिको निलो माल्दिनी और कांस्य पदक विजेता पाओलो मोना (दोनों इटली से), साथ ही हंगरी के अकोस कारोली नागी, इस स्पर्धा को और मजबूत बनाते हैं। क्वालिफिकेशन भारतीय समयानुसार सुबह 7:15 बजे से शुरू होगा, जबकि फाइनल 10 बजे खेला जाएगा।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल (प्रिसिजन स्टेज) क्वालीफिकेशन स्पर्धा भी कल (बुधवार) से शुरू होगी, जिसमें भारत की ओलंपियन राही सरनोबत, अभिद्न्या अशोक पाटिल और दिव्या टी.एस. 57 सदस्यीय प्रतिस्पर्धी दल के साथ हिस्सा लेंगी।
इस स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व नंबर 5- कोरिया की यांग जिन, ओलंपिक रजत और कांस्य पदक विजेता – फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की और हंगरी की वेरोनिका मेजर शामिल हैं। साथ ही, कोरिया की विश्व नंबर 2 येजिन ओह (10 मीटर एयर पिस्टल की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन), चीन की विश्व नंबर 3 चियानक्सुन याओ, और ईरान की विश्व नंबर 8 हनियेह रोस्तमीयान भी प्रतिस्पर्धा में हैं।
क्वालीफिकेशन राउंड भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
UPI: 15 सितंबर से बदल जाएंगे यूपीआई से जुड़े ये नियम, जान लें आप
job news 2025: कैनरा बैंक में निकली हैं इन पदों के लिए भर्ती, कर दें आप भी आवेदन
UP Free Ration Scheme : राशन कार्ड वालों के लिए अच्छी खबर, इस महीने इस तारीख से मिलेगा मुफ्त अनाज, नोट कर लें डेट
सुनसान रेलवे स्टेशन पर युवती से बलात्कार, शिकायत सुनने वाला कोई नहीं, FIR दर्ज कराने के लिए 300 किमी का सफरकरना पड़ा तय!
बांग्लादेश की अदालत ने पूर्व सचिव शफीकुल इस्लाम को भेजा जेल