जयपुर, 11 अप्रैल . राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जियोस्टार के रोमांचक फैन इंगेजमेंट इनिशिएटिव ‘स्टार नहीं फार’ के तहत गुलाबी नगरी में घूमे. इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य क्रिकेट सितारों और उनके फैन्स के बीच की खाई को पाटना है और सैमसन का जयपुर में एक्शन से भरपूर दिन अविस्मरणीय क्षण से भरपूर और दिल को छू लेने वाली बातचीत वाला रहा.
जियोस्टार की प्रेसेंटर साहिबा बाली के साथ, सैमसन ने दिन की शुरुआत जयपुरिया क्रिकेट अकादमी के दिल को छू लेने वाले दौरे से की, जहां उन्होंने उभरते युवा क्रिकेटरों से बातचीत की. इसके बाद सैमसन ने अग्रवाल पीजी कॉलेज में छात्रों के साथ मस्ती-मजाक किया और अपने टाटा आईपीएल हीरो के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल साझा किए. लकी ग्लांस विजेताओं को रॉयल्स के कप्तान के साथ एक विशेष फोटो अवसर के लिए मंच पर कदम रखने का दुर्लभ अवसर भी मिला. बाद में सैमसन और साहिबा ने ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का रुख किया. दिन का समापन एक बेहतरीन नोट पर हुआ, जिसमें दोनों ने एक साथ पारंपरिक राजस्थानी भोजन का आनंद लिया. इसके माध्यम से दोनों ने पहले से ही यादगार अनुभव में स्थानीय स्वाद का टच जोड़ा. उल्लेखनीय है कि इस रविवार घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से होगा.
—————
You may also like
आईसीजी व गुजरात एटीएस की 1,800 करोड़ की ड्रग बरामदगी काे अमित शाह ने बताया बड़ी उपलब्धि
डा.आंबेडकर का सपना पूरा करने को सरकारें छोड़ें जातिवाद व स्वार्थ की राजनीति: मायावती
Health Tips: बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखने लगते हैं आपको भी ये संकेत, शरीर के इन अंगों में होने लगता हैं....
छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर काे किया नमन
बाबा साहेब ने भारतीयों के बीच समानता की मशाल प्रज्ज्वलित की : शेखावत