Top News
Next Story
Newszop

उदीप्तमान भगवान भास्कर को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दी अर्घ्य

Send Push

किशनगंज,08नवंबर . जिले में उदीप्तमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ शुक्रवार को प्रातः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न हुआ. जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छठ पर्व पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस त्योहार को शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील की. गौर करे कि इस वर्ष छठ घाटों की संख्या पहले से ज्यादा थी. जिले में कुल 380 घाटों पर छठ पूजा आयोजित हुई. सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

नगर परिषद क्षेत्र में 72 घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किए गये थे. कई स्तर पर छठ घाटों पर सुरक्षा थे. भीड़ वाले छठ घाटों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही थी. शहर में जहां जहां-जहां छठ घाट हैं उसके पास वाली सड़क में शाम एवं सुबह में वाहनों का आवागमन वर्जित कर दिया गया था. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन टीम में एसडीएम लतीफपुर रहमान अंसारी एवं एसडीपीओ गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारीगण लगातार सतर्क थे. जिले में देवघाट खगड़ा, राम जानकी घाट, प्रेम पुल, धोबीघाट डेमार्केट, रमजान पुल, गांधी घाट, ओदरा घाट, शिवपुरी छठ घाट बहादुरगंज, बेनी घाट, सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर उदीप्तमान भगवान भास्कर की उपासना की गई और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में अर्घ्य दी.

/ धर्मेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now