देहरादून, 06 नवंबर . उत्तराखंड सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन कार्यालय सभागार में बुधवार को ऊर्जा सचिव डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार द्वारा दुर्व्यवहार और गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है. बॉबी पंवार ने ऊर्जा सचिव व उनके स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की भी किया. जाते-जाते उसने जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने बुधवार की देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह को शिकायती पत्र लिखा है. उन्होंने युवा नेता बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिवालय में विश्वकर्मा भवन स्थित ऊर्जा सचिव डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सचिव के साथ अभद्रता, गाली-गलौज की और मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद सचिव ने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर बॉबी पंवार व उनके साथियों को बाहर भेजने के निर्देश दिए. इस दौरान भी उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी दी. प्रकरण में पुलिस से मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया है. साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया कि यदि भविष्य में सचिव या निजी सचिव अथवा अपर सचिव के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पवार जिम्मेदार होंगे.
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव