मीरजापुर, 14 अप्रैल . ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान कटरा देवहट गांव निवासी जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मैनेजर सिंह (50) के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक मैनेजर सिंह लहुरियादह गांव से बाइक लेकर रात में घर लाैट रहा था. करीब 11:30 बजे जब वाे ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास से लगभग 100 मीटर पहले पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वे घायल हाे गए.राहगीराें ने घटना की जानकारी दी. माैके पर उनके साथ एसआई अखिलेश यादव पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच की जा रही है. अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है.
——————-
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
क्रिकेट जगत में शोक: आईपीएल के दौरान दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी का कैंसर से निधन
नेपालः प्रचण्ड का दावा- जल्द टूटेगा गठबंधन, ओली ने कहा, ये प्रचंड का दिवास्वप्न
बदायूं में छप्पर से चांदी के सिक्कों की बारिश, लोगों में मची होड़
महिला ने जीपीएस के सहारे समुद्र में गिराई कार, जान बचाने का वीडियो वायरल
89 की उम्र में जिम में वर्कआउट करते नजर आए धर्मेंद्र