कैलगरी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर-6 चाउ तिएन-चेन (चीनी ताइपे) को सीधे सेटों में 21-18, 21-9 से मात दी।
43 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले गेम में 5-0 की बढ़त बनाकर दबदबा बनाया। हालांकि चाउ ने वापसी की कोशिश की और 17-16 की बढ़त भी बनाई, लेकिन श्रीकांत ने अगले छह में से पांच अंक जीतकर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में उन्होंने 4-4 के बाद लय पकड़ ली और 11-6 की बढ़त के बाद 19-7 तक पहुंचते हुए मुकाबला आसानी से जीत लिया।
32 वर्षीय श्रीकांत, जो इस समय विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर हैं, अब फाइनल में पहुंचने के लिए जापान के तीसरे वरीय केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे। दोनों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में श्रीकांत 6-4 से आगे हैं, लेकिन पिछली भिड़ंत में 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्हें निशिमोतो के हाथों हार मिली थी।
इससे पहले भारत के एस. शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम ने भी क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन उन्हें निशिमोतो से 15-21, 21-5, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 79 मिनट तक चला।
महिला एकल वर्ग में भारत की श्रियांशी वलीशेट्टी का शानदार सफर क्वार्टरफाइनल में समाप्त हुआ। उन्हें डेनमार्क की अमेली शुल्ज ने हराया। अब श्रीकांत 240,000 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में भारत के अकेले प्रतिनिधि बचे हैं और उनसे देश को खिताब की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
हरियाणा : कांवड़ यात्रा को लेकर करनाल पुलिस अलर्ट, पड़ोसी राज्यों के साथ की जा रही बैठकें
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी
चार्ट पर ऐसी कैंडल बनी कि इस नामी स्टॉक में हो सकती है 2000 रुपए प्रति शेयर की गिरावट, जानिए कारण
भारत ने रच दिया 93 साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में इतिहास, एक मैच में 1000 रन बनाने वाली बनी छठी टीम
शादी के मंडप में दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत कि दुल्हन ने तुरंत लौटा दी बारात! पूरा गांव देखता रह गया तमाशा