इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में 2047 के समृद्ध भारत के लिए हुई विस्तृत चर्चा : अनिल गोयलहिसार, 26 अप्रैल . स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस विजन 2047-समृद्ध व महान भारत में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. हिसार से 60 सदस्यों का दल एक बस व पांच गाडिय़ों में कॉन्फ्रेंस स्थल दिल्ली के आईएसीएआर में पहुंचा. यहां कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हकृवि व आईसीएआर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में समृद्ध व महान भारत के विविध आयामों पर चर्चा हुई. इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, श्रीधर वेंबू, एस. गुरुमूर्ति, डॉ. कृष्ण गोपाल व सुरेश सोनी ने संबोधित किया.स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस विजन 2047 में संजीव शर्मा, महेंद्र पाल, रजत गुप्ता, भूपेंद्र, देवेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बामल, अतुल पराशर, सत्यवान मुदगिल, अनिल शर्मा, पुनीत खुराना, सतीश भुटानी, कपिंद्र सिंह, डॉ. अशोक गोदारा, भारत त्रिखा, अभिषेक, डॉ. अनिल, ओम विष्णु, वंशिका, मोना जैन, रिचा जांगड़ा, ममता शर्मा, रचना शर्मा, सुमन बामल, सोनिया श्योदान, स्नेहलता, निर्मला बादल व कविता सहित 60 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.अनिल गोयल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान 2047 के समृद्ध भारत को लेकर विजन स्पष्ट की गई. वक्ताओं ने स्वदेशी, स्वावलंबन व जन-जागरण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य स्वर्णिम है. हमारे देश में सर्वाधिक युवा हैं और युवा पीढ़ी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है लेकिन युवाओं को मार्गदर्शन की जरूरत है.इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री, विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईआईटी व आईआईएम के डायरेक्टर, टेक्नोलॉजी के दिग्गज, वरिष्ठ अर्थशास्त्री, किसान व व्यापारी-उद्यमी संगठनों, राष्ट्रवादी संगठनों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि एवं देशभर से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
/ राजेश्वर
You may also like
वह कौन सा कुत्ता है जो इंसानों को नहीं काटता लेकिन इंसान उसे काटता है? ⤙
ऐसा कोई सगा नहीं जिनको इन्होंने ठगा नहीं, जानिए कानपुर के 60 साल से अधिक पुराने ब्रांड ठग्गु के लड्डू' की दिलचस्प कहानी ⤙
आर्थिक गतिविधियों को मिलकर बढाएंगे झारखंड और बिहार चेंबर
आग से झुलसी युवती गंभीर
रविवार को उज्जैन में प्रवेश करेंगे पंचक्रोशी यात्री