गुमला, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के भरनो थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू गांव में शनि उरांव की पत्नी रानी उरांव ने अपनी बीमार सास हना देवी (87) को कीटनाशक (यूरिया) पिलाकर मारना चाहा, लेकिन वह नहीं मरी. इसके बाद रानी ने किसी नुकीली चीज से शरीर पर जगह जगह वार किया जिससे वृद्धा की मौत हो गई.
वहीं सास की हत्या के आरोप में भरनो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार
जेल भेज दिया. उसकी तीन साल की बेटी रेशमा मां के बैगर नहीं रह रही थी, इसलिए पुलिस ने मां के साथ बच्ची को भी साथ ले जाने दिया. इस संबंध में आरोपित रानी ने बताया कि उसका पति दूसरे प्रदेश में ईंट भट्ठा काम करने गया है. उसके चार बच्चे हैं और सभी का पालन पोषण उसे ही करना पड़ता है. इसके अलावे उसकी सास भी बीमार रहती थी. उसके पास बीमार सास का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे. सास भी रोज भगवान से मौत मांग रही थी. इससे तंग आकर उसने सास को मारने का अपराध किया. अब उसके बच्चे बेसहारा हो गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल
तेजस्वी यादव की उम्र कच्ची पर जुबान पक्की: इसराइल मंसूरी
हरियाणा आईपीएस आत्महत्या जैसी घटनाएं लोकतांत्रिक ढांचे के लिए चिंता का विषय: संजय राउत
हिमाचल प्रदेश: सेब के बागवानों का दर्द, लाहौल में समय से पहले बर्फबारी ने तोड़ी कमर, फसल बर्बाद