अलवर, 1 जून . सरिस्का बाघ अभयारण्य के बरेली बाड़ी क्षेत्र में स्थित बफर जोन में बाघिन एसटी-19 ने चार शावकों को जन्म दिया है. इस उपलब्धि के साथ ही सरिस्का में बाघों की कुल संख्या बढ़कर 49 हो गई है. यह पहला अवसर है जब बफर जोन में एक ही समय में चार शावकों का जन्म हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र में सात वयस्क बाघ-बाघिन पहले से ही निवास कर रहे हैं.
राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने रविवार को इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि एसटी-19 सरिस्का की तीसरी ऐसी बाघिन है जिसने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले टाइग्रेस एसटी-12 और एसटभ्-22 भी चार-चार शावकों को जन्म दे चुकी हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि सरिस्का में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और जल्द ही यह आंकड़ा 50 को पार कर सकता है.
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) संग्राम सिंह ने जानकारी दी कि कैमरा ट्रैप में बाघिन और उसके शावकों की तस्वीरें रिकॉर्ड हुई हैं और सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे बाघिन की सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त क्षेत्र में प्रवेश न करें और किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करें.
गौरतलब है कि बफर जोन में अब कुल 11 बाघ, बाघिन और शावक हैं, जबकि एक बाघ को पहले ही रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में स्थानांतरित किया जा चुका है. विशेषज्ञों का मानना है कि बाघों की संख्या में हो रही यह वृद्धि न केवल जैव विविधता के लिए सकारात्मक संकेत है, बल्कि इससे क्षेत्रीय पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि सरिस्का में बाघों की दृश्यता (साइटिंग) में वृद्धि देखी जा रही है.
—————
/ अखिल
You may also like
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए
टैरिफ संबंधी चिंताओं के बावजूद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूत
सोमवार को 30 लाख किसानों के खातों में 3,200 करोड़ रुपये की पहली किश्त जमा होगी : शिवराज सिंह चौहान
Josh Hazlewood ने रचा इतिहास, डार्विन में SA के 3 विकेट चटकाकर तोड़ा Andrew Tye का बड़ा रिकॉर्ड
ट्रंप के टैरिफ से निपटेंगे शशि थरूर? केंद्र सरकार के साथ मिलकर करेंगे प्लानिंग!