Next Story
Newszop

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का मतदान शुरू

Send Push

रांची, 18 मई . झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए)

के चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया रविवार को सुबह 8:30 बजे से शुरु हो गई है. जो शांतिपूर्ण ढंग से जारी हैं. सभी उम्मीदवारों ने मतदान कर अपनी-अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हैं.

इस क्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और जेएससीए के सदस्य सौरभ तिवारी ने भी मतदान किया. बताया गया कि

दोपहर दो बजे से वोटों की गिनती शुरु की जाएगी. वोटिंग के लिए कुल सात बूथ बनाए गए हैं. जेएससीए के लिए 718 वोटर मतदान करेंगे. 15 पदों के लिए मैदान में कुल 30 उम्मीदवार हैं.

निर्वाचन पदाधिकारी पूर्व निर्वाचन आयुक्त आईएएस एन एन पांडे ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

जेएससीए चुनाव से पहले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एसके बेहरा अपनी टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी जीत को लेकर पूरा विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि जेएससीए के मतदाता समझदार है और उन्हें पता है कि सही उम्मीदवार कौन हैं.

मौके पर पहुंचे सौरभ तिवारी ने कहा कि उनका मकसद झारखंड में क्रिकेट को एक नई दिशा देना हैं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता झारखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाना हैं. हम चाहते हैं कि यहां के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और अवसर मिले.

वहीं, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जेएससीए में पारदर्शिता लाना और राज्य में क्रिकेट और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देना है. साथ ही स्व अमिताभ चौधरी के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश होगी, ताकि खेल और खिलाड़ियों का विकास हो.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now