नई दिल्ली, 6 अप्रैल . दिल्ली विधान सभा में रविवार को भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक एवं 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “भगवान महावीर गाथा” का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे. वहीं इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भगवान महावीर का जीवन और उनकी शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकाशपुंज हैं.
कार्यक्रम में राष्ट्रसंत परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर मुनिराज ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है. जब समाज को शांति, सहिष्णुता और करुणा की अत्यधिक आवश्यकता है.
इसी क्रम में विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि “महावीर गाथा” जैसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम मिलता है. उन्होंने कहा, “महावीर स्वामी का संदेश केवल धार्मिक नहीं बल्कि मानवीय और सामाजिक विकास का आधार है. हमें उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाकर एक शांतिपूर्ण और समरस समाज की ओर बढ़ना चाहिए.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
क्या है 'मानाडु' की जापान में रिलीज का राज? जानें इस सुपरहिट फिल्म की कहानी!
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' का धमाकेदार थीम सॉन्ग हुआ रिलीज!
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज. फिर आया कहानी में अजीव मोड़ ⁃⁃
बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ⁃⁃
YouTube TV App Disappears from Roku Devices: Here's the Fix Users Are Turning To