हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नारकोटिक टीम ने चैकिंग के दौरान नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाईक को बरामद करते हुए उसे सीज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत पुलिस ने अभियान के तहत नारकोटिक्स विभाग ने चैकिंग के दौरान दो आरोपितों को रेगुलेटर पुल के पास स्थित गर्दा माता मंदिर तिराहा ज्वालापुर के पास से पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर दोनों के पास से 15-15 नशीले इंजेक्शन लिजेसिंक बूप्रिनोरफिन बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते शाहिद व जाहिद निवासीगण ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी, हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 15 -15 नशीले इंजेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

हेल्थ टिप्स: जाने हम जो चीज खा रहे हैं, वो पोषक युक्त है या नहीं

हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आजˈ भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा

सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ होˈ जाएं सतर्क आप भी

भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्ट में दीˈ ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन

तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्टˈ देख कर रह जाओगे दंग




