कुआलालंपुर (मलेशिया), 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया की यात्रा पूरी कर अपने अलगे पड़ाव जापान के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल ट्रुथ पर कुछ घंटे पहले यह जानकारी साझा की.
उन्होंने लिखा, ”अभी-अभी मलेशिया से विदा ली है. मलेशिया महान और जीवंत देश है. प्रमुख व्यापार और दुर्लभ मृदा सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं.कल सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर किए. अब कोई युद्ध नहीं. लाखों लोगों की जान बच गई. यह सब कर पाना बहुत सम्मान की बात है. अब, जापान के लिए रवाना.”
मलेशिया के अखबार द स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप Monday सुबह 10.06 बजे (स्थानीय समयानुसार) अपने एयर फोर्स वन विमान से कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जापान के लिए रवाना हुए. ट्रंप ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. यात्रा के समापन पर मलेशिया को एक महान और बहुत जीवंत देश कहा.
ट्रंप जापान से दक्षिण कोरिया भी जाएंगे. वो वहां एपेक शिखर सम्मेलन भी भाग लेंगे. ट्रंप और चीन के President शी जिनपिंग गुरुवार को दक्षिण कोरिया में शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे. सभी की निगाहें इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात पर टिकी होंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

CA की पढ़ाई छोड़ बना आतंकी, ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला ज्ञानवापी मामले में जज को काफिर कहने वाला सैयद अदनान

मऊ में सरेआम हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, छठ पूजा का सामान खरीदकर लौटते समय वारदात से हड़कंप

मक्खन लगाने में इंसानों से भी आगे AI, आपकी गलत बातों पर भी कर सकता है 'जी हुजूरी'

Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अच्छा मौका

जयशंकर की मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक संपन्न! क्या इस बार सुलझ पाएगा व्यापार समझौते का गतिरोध?





