कोरबा/जांजगीर चांपा, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने बीच रोड में लापरवाही से खड़े किए गए पांच वाहनों को जब्त कर उनके चालकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पांच ट्रेलर वाहनों को जब्त किया है, जो नेशनल हाईवे पर लापरवाही से खड़े किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में थाना अकलतरा और जांजगीर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपिताें के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया है।
जांजगीर चांपा पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ी को बिना किसी संकेतक लगाए या वैध कारण के अतिरिक्त रोड पर न खड़ी करें। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
कार्रवाई के दाैरान अधिकारियाें में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मणिकांत पांडे, थाना प्रभारी अकलतरा, प्रआर. राजेश शर्मा, आरक्षक उमेश वैष्णव, शंकर सोनू, अभिषेक राठौर, दीपक राठौर, दीपक खरसान शामिल रहे। जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में नियंत्रण एवं कमी लाने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
दिल्ली के इंद्रलोक से शांतिपूर्वक निकला ताजिया
मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, एसआईआर को दी चुनौती
मुंबई: 1993 दंगों के मामले में 32 साल से फरार आरोपी वडाला से गिरफ्तार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की राय, 'जोफ्रा आर्चर से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए'
हरदा : आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावास आज भी दिवास्वप्न बना