Next Story
Newszop

पानीपत:विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को जेल भेजा

Send Push

पानीपत, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने गांव आटा निवासी दो युवकों को कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख 67 हजार 125 रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान करनाल के घोघडीपुर गांव निवासी विजयपाल उर्फ डिम्पी के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि गांव आटा निवासी गौरव व उसका चचेरा भाई संदीप उर्फ मग्गू पढ़ाई व काम के लिए विदेश जाना चाहते थे। गांव निवासी सुरेंद्र और उसके भाई बिजेंद्र के बेटे कुलवंत ने उसको व चचेरे भाई संदीप को बताया उसकी सगी बुआ का लड़का गांव घोघड़ीपुर करनाल निवासी विजयपाल लड़को को विदेश भेजता है। विकाश व पंकज को भी उसी ने विदेश भेजा है। उन्होंने अन्य कई लड़को को भी विजयपाल के माध्यम से विदेश भिजवाया है। विदेश भिजवाने व पैसों की पूरी जिम्मेदारी उनके पिता सुरेंद्र व बिजेंद्रलेता है। उन्होंने यह बात घर बताई और चाचा दिलबाग सरपंच को बातचित के लिए सुरेंद्र के घर लेकर गए।

घर पर सुरेंद्र उसके भाई बिजेंद्र, बेटे अजय व कुलवंत ने विजयपाल के माध्यम से विदेश भिजवाने व पैसो की जिम्मेदारी ली। उन्होंने चारों पर विश्वास कर हां कर दी। चारों ने 28 अगस्त 2021 को विजयपाल को अपने घर बुलाकर उनसे दोल लाख रूपए का चेक दिलवा दिया। दिसंबर 2021 तक उनसे कुल 14 लाख 67 हजार 125 रूपए ले लिए। इसमें कुछ पैसे कैश व कुछ आनलाइन खातों में ट्रांसफर करवाकर लिए । विजयपाल ने 1 जनवरी 2022 को उसके मोबाइल पर कनाडा का वीजा भेज दिया। वह जांच में फर्जी निकला। इस प्रकार उनसे विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर 14 लाख 67 हजार 125 रूपए की ठगी कर ली। इंस्पेक्टर विजय ने बताया बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now