अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा कर रहे हैं, जिनके साथ मनोज बाजपेयी ने इससे पहले कई यादगार फिल्मों में काम किया है। ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कौन’ जैसी क्लासिक फिल्मों के बाद अब दोनों लगभग तीन दशक बाद फिर से एक साथ आए हैं। यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म से मनोज बाजपेयी का पहला लुक हाल ही में सामने आया है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। तस्वीर में मनोज पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में एक खून से सनी हुई डरावनी गुड़िया है और उनका चेहरा बेहद गंभीर और रहस्यमय भाव लिए हुए है। यह लुक फिल्म की कहानी के हॉरर और कॉमेडी से भरपूर माहौल की झलक देता है।
मनोज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा, शूटिंग शुरू। ‘सत्या’ से लेकर अब तक… कुछ सफर पूरे होने के लिए ही बने होते हैं। लगभग तीन दशक बाद राम गोपाल वर्मा के साथ हमारी नई हॉरर कॉमेडी ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ के लिए फिर से जुड़कर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए बेहद खास है।
फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है और टीम ने जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ जेनेलिया डिसूजा और कॉमेडी के बादशाह राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं। जेनेलिया लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, वहीं राजपाल यादव की मौजूदगी फिल्म के हास्य तत्व को और भी मजबूत बनाने वाली है।
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हनुमान जी की आराधना और हनुमान चालीसा पाठ से मिलते हैं ये 5 अद्भुत लाभ, वीडियो में जानकर आप भी बन जाएंगे बजरंगबली के भक्त
जानिये` क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ का कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व
तेज़ी से हो रहा है चीनी नौसेना का विस्तार, क्या अमेरिका से बढ़ेगी तकरार
सिर्फ` एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
गले` में बाल फंस जाए तो क्या करना चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ