फिरोजाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । डायल 112 पर डबल मर्डर की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ा है। थाना नारखी पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना नारखी क्षेत्र के पचवान कॉलोनी निवासी दुर्गेश पुत्र महेशचन्द ने 8 सितम्बर की रात्रि में डायल-112 के माध्यम से थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत एक लड़के व लड़की की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में सूचना दी थी। सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल उच्च अधिकारीगण मय पुलिस टीम मौके पर पहुँचे तो पाया कि घटना असत्य है एवं कॉलर दुर्गेश द्वारा पुलिस टीम को झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी ने मंगलवार को डायल-112 के माध्यम से हत्या की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त दुर्गेश को पचवान चौराहे से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव