यमुनानगर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दस ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी एक साल से नशीले पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। इंचार्ज अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक की गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कमलजीत सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान जगाधरी के गंगानगर कॉलोनी निवासी साहिल के नाम से हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता है इसकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया की आरोपी पिछले एक साल से नशे की तस्करी कर रहा था।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
Flood rescue: कोटा में मूसलाधार बारिश से चंबल में उफान, जलस्तर खतरे के निशान के करीब, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
Iran ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान, अमेरिका और इजरायल को दे दी है टेंशन!
दीपिका पादुकोण बनीं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम की पहली भारतीय एक्ट्रेस
Pakistani Celebs Accounts Blocked Again: शाहिद अफरीदी, माहिरा खान और सबा कमर समेत कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट फिर भारत में बैन, एक दिन पहले दिखने लगे थे
भोपाल में डार्कवेब से मंगाई गई एलएसडी ड्रग, 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार – फिल्मी अंदाज में हुई धरपकड़