पानीपत, 22 मई . पुलिस टीम ने जाटल रोड शक्ति नगर में घर से करीब 12 लाख रूपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले चोर व चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की. दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किये सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों की पहचान राजेश निवासी जगजीवन राम कॉलोनी व सोहित निवासी बतरा कॉलोनी के रूप में हुई है.
इंस्पेक्टर फूल कुमार ने गुरुवार को बताया कि गोहाना रोड पर गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक एनएफएल नाका के पास जैवरात लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजेश के रूप में बताई. उसके पास मिले सोने के जेवरात बारे पूछताछ की तो आरोपी ने 16 मई की रात जाटल रोड शक्ति नगर में एक घर से चोरी करने करना स्वीकारा.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी किये जेवरात में से चांदी के गहने सोहित निवासी बतरा कॉलोनी को 11 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए. पुलिस ने आरोपी सोहित को पीपल मंडी से गिरफ्तार किया. आरोपी सोहित के कब्जे से खरीदे चोरी के चांदी के जेवरात में से 1 तागड़ी, 4 जोड़ी पाजेब, 3 जोड़ी चुटकी व आरोपी राजेश उर्फ बांदरी के कब्जे से चोरी की सोने की 2 अंगूठी, 1 गले का हार, 1 माथे का टीका, 1 मंगलशुत्र, 1 जोड़ी टॉप्स, 2 नोज की बाली व चांदी की एक अंगूठी बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
/ अनिल वर्मा
You may also like
उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong को अब इस बात के लिए आया गुस्सा, उठा लिया है ये बड़ा कदम
PPS Transfer: यूपी में फिर हुए अफसरों के तबादले, 27 पुलिस उपाधीक्षक इधर से उधर, मुख्यालय से PTS तक लिस्ट
महायुति गठबंधन मजबूती से लड़ेगा नगर पालिका चुनाव, विभाग को लेकर दवाब नहीं : छगन भुजबल
हमारी गेंदबाजी इकाई आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब दिलाएगी : रजत पाटीदार
धमाल मचाने आ रहा 'हाउसफुल 5' का एक और गाना, 'कयामत' का टीजर रिलीज