Next Story
Newszop

नारनौलः जिला में अब तक 37 हजार छह सौ 39 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

Send Push

नारनाैल, 14 अप्रैल . रबी सीजन की फसल की चल रही सरकारी खरीद को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने सोमवार को जिला की विभिन्न मंडियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डीएम वेयरहाउस तथा डीएम हैफेड को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने किसानों तथा आढ़तियों के साथ भी बातचीत की.

उपायुक्त ने बताया कि सभी मंडियों में सरकार के निर्देश अनुसार गोदाम में सरसों पहुंचने के बाद 72 घंटे के अंदर-अंदर किसानों के खाते में उसकी फसल की रकम भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में पेयजल, शौचालय तथा बिजली आदि की उचित व्यवस्था है. किसानों को गेट पास में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है. हर जगह पर्याप्त स्टाफ लगाया गया है. जिला की सभी मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक लगभग 37 हजार छह सौ 39 मीट्रिक टन सरसों खरीद हुई है. इसमें से 24 हजार 84 मीट्रिक टन यानी 64 प्रतिशत उठान कार्य हो चुका है. अब तक अटेली में सात हजार सात सौ 69, नांगल चौधरी में चार हजार आठ सौ 77, महेंद्रगढ़ में दो हजार एक सौ 21, कनीना में 12 हजार एक सौ 95, सतनाली में छह हजार दो सौ 25 तथा नारनौल में चार हजार चार सौ 51 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. इस मौके पर एएफएसओ अरुण कुमार सैनी, डीएम वेयरहाउस रेखा मलिक, डीएम हैफेड प्रवीण भारद्वाज, नारनौल अनाज मंडी की सचिव नुकूल यादव, अटेली अनाज मंडी की सचिव सुनीता, कनीना अनाज मंडी के सचिव विजय सिंह, महेंद्रगढ़ अनाज मंडी के सचिव जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

—————

/ श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now