जोधपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांबा पुलिस ने गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ व जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे दस-दस हजार रुपए के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस ने इनामी आरोपी मोटाई थाना चाखू निवासी मुकेश कुमार पुत्र मनोहरराम बिश्नोई, मानेवड़ा थाना भोजासर निवासी सुरेश कुमार पुत्र शिवलाल बिश्नोई और नोखड़ा गोदारा थाना भोजासर जिला फलोदी निवासी हंसराजपुत्र सहीराम बिश्नोई को आसूचना व साइबर टीम फलोदी के सहयोग से दस्तयाब किया। तीनों आरोपी थाना जाबा के टॉप टेन वांछित थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित श्रवण कुमार बिश्नोई की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू की। ऐसे में घटना में शामिल आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। गिरतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह के सुपरविजन व वृताधिकारी फलोदी अचलसिंह देवड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी खेताराम की टीम का गठन किया गया था। आरोपी पिछले पांच माह से फरार चल रहे थे, ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
मोहम्मद सिराज के साथ बहुत गलत हुआ, वर्कलोड मैनेजमेंट पर आकाश चोपड़ा की ये बात BCCI को चुभ जाएगी
ताश के पत्तों में बादशाह की मूंछ का रहस्य
राजकुमार राव की प्रेरणादायक यात्रा: 300 रुपये से करोड़ों तक
शेरू सिंह और चंदन विवाद के बाद दोनों के रास्ते हो गए अलग
उत्तराखंड का मौसम 18 जुलाई 2025: पिथौरागढ़, बागेश्वर में येलो अलर्ट, टिहरी से उधम सिंह नगर तक बरसेंगे मेघ