मुरादाबाद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलम्बन अभियान की शंखनाद बैठक गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित प्रेम चुनरिया में हुई। बैठक में विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने कहा आज विदेशी कम्पनियों ने पूरे बाजार पर कब्जा किया हुआ है, विदेशी कम्पनियां फ्लिपकार्ट और अमेजॉन ने छोटे व्यापारियों का व्यापार ठप्प कर दिया है।
डॉ राजीव कुमार ने आगे कहा कि अमेरिका, चीन जैसे देश भारत में व्यापार कर भारत के धन से भारत के विरुद्ध षड्यंत्र करते हैं। ऐसे परिवेश में देश का व्यापार, रोजगार, सुरक्षा एवं स्वाभिमान बढ़ाने का रास्ता विकल्प से स्वदेशी है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री ने खुलकर स्वदेशी का समर्थन किया है। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए प्रांत संयोजक कपिल नारंग ने बताया कि यह अभियान स्वदेशी जागरण मंच का नहीं अपितु पूरे समाज का है। व्यापार मंडल से हरीश भसीन, भाजपा से मनोज गुप्ता, करनवीर सिंह ने अभियान से सम्बंधित विचार रखे।
अभियान को आगे चलने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को समाहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच से डॉक्टर एके अग्रवाल, कुलदीप सिंह, प्रशांत शर्मा, अंजू त्रिपाठी, हिमांशु मेहरा, पूनम चौहान नीरज सोलंकी, नीलम जैन, राजीव जैन पंकज जैन, भारतीय मजदूर संघ से राजकुमार शर्मा, भारतीय मजदूर यूनियन से ओमवीर सिंह, विश्व आयुर्वेद परिषद से डॉ सत्यवीर सिंह राजपूत,मुनास से गुरविंदर सिंह, आर्ट ऑफ़ लिविंग से अजय नारंग, भाजपा के अनुपेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह दुआ, आर्य समाज से रमेश सिंह आर्य, पतंजलि से बबीता सक्सेना, सरिता वर्मा, निर्देश चौहान गायत्री परिवार से संतोष नारंग, हरीश वर्मा जतिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल