भागलपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . जिले के सुलतानगंज प्रखण्ड के गनगनिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित किसान एवं ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने लेकर सुलतानगंज मुंगेर मुख्य मार्ग एन.एच. 80 गनगनिया पुल के पास घंटों सड़क जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया.
जाम की जानकारी मिलने पर सीओ रवि कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल और गनगनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल मौके पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत करते हुए सड़क जाम हटाया. इस दौरान किसान एवं ग्रामीणों ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से हमारा घर, खेत खलिहान डुब गया है. अब-तक कोई भी सुविधा पदाधिकारी के द्वारा नहीं देने पर सड़क जाम किया गया.
जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसान एवं ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने पर सडक जाम किया गया है. सीओ रवि कुमार के द्वारा राहत सामग्री देने की बात कहने पर सड़क जाम हटाया गया है. वहीं सीओ रवि कुमार ने बताया कि बाढ प्रभावित किसान एवं ग्रामीणों के सुखा राशन और मवेशी के लिए चारा के लिए विभाग से बातचीत कर सुविधा दिया गया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
एमएलएस कप: अटलांटा यूनाइटेड ने मेसी की इंटर मियामी को प्लेऑफ से किया बाहर
मध्य प्रदेश : बढ़ रहा है वन्य जीवों को गोद लेने का ट्रेंड
मुंबई : स्वच्छ भारत मिशन ने नालासोपारा के निवासियों की बदली जिंदगी, खुले में शौच मुक्त हुआ क्षेत्र
नूर हुसैन दिवस पर अवामी लीग समर्थकों की पिटाई से ढाका में तनाव
SA vs IND 2nd T20I: क्या टीम इंडिया में होगा बदलाव? दूसरे टी20 के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन