जयपुर (Udaipur Kiran News). हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. पीलीबंगा थाना पुलिस ने पराली के कट्टों की आड़ में तस्करी की जा रही करीब ₹2 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी हरी शंकर ने बताया कि 23 सितंबर को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक मुकेश कुमार और टीम को मुखबिर से सूचना मिली. सूचना पर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे स्थित जाखड़ावाली रेस्ट एरिया के पास ट्रेलर (नंबर RJ 04 GB 0933) की तलाशी ली गई.
जांच में सामने आया कि ट्रेलर में भरे चावल के भूसे (पराली) के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं. पुलिस ने रॉयल स्टैग, ऑल सीजन और रॉयल चैलेंज जैसे ब्रांड की 943 पेटियों में भरी 11,316 बोतलें बरामद कीं. जब्त शराब और वाहन की कीमत करीब ₹2 करोड़ आंकी गई है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशाराम जाट (22) और बांकाराम जाट (30) निवासी थाना बीजराड़, बाड़मेर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह शराब Punjab से Gujarat ले जाई जा रही थी. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
इस सफलता पर एसपी ने टीम की सराहना की. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार और चालक नरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही.
You may also like
विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राम मंदिर संग अयोध्या में दिखेगी वाल्मीकि व निषादराज की आस्था
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
कनाडा में जॉब का सपना देख रहे स्टूडेंट्स का टूट सकता है अरमान, वर्क परमिट को लेकर आई बुरी खबर!
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह