जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राज्य मानवाधिकार आयोग ने मनोहरपुर में यूपी के पीलीभीत से आ रही बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग लगने और उसमें बैठे कई यात्रियों के मरने के हादसे में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. वहीं परिवहन आयुक्त से कहा है कि उनसे अपेक्षा है कि वे प्रदेश में चल रही यात्री बसों की सुरक्षा के मापदंडों को सुनिश्चित करें. इसके अलावा खतरनाक यात्री बसों के संचालन पर प्रभावी कार्रवाई करें. वे यह भी देखें की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम हों और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की पालना की जाए. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने यह आदेश मनोहरपुर बस हादसे पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.
आयोग ने परिवहन आयुक्त, जिला परिवहन अधिकारी जयपुर, पुलिस कमिश्नर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व जयपुर मजिस्ट्रेट से आग्रह किया है कि वे इस घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द ही पेश करें. वहीं अपने-अपने स्तर पर यह भी सुनिश्चित करें कि यात्री वाहनों में सुरक्षा के मापदंड हों. वहीं इस हादसे में आहत व घायल लोगों और उनके परिजनों को उचित सहायता व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू

राजगढ़ःदुकान के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ःवृद्वा से धोखाधड़ी कर कान के टाॅप्स उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज

दिल्ली में किए दो क्लाउड सीडिंग ट्रायल, हल्की बारिश और प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज : सिरसा




