फिरोजाबाद, 7 अप्रैल . जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात शराब के नशे में एक पिता ने पुत्र को गोली मार दी. पुलिस घटना में आरोपित की तलाश कर रही है.
जसराना क्षेत्र के गांव नगला हरिसिंह निवासी पूरन सिंह बीती देर रात शराब के नशे में धुत होकर घर लाैटा. उसने पत्नी दर्शन देवी के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. मां को बचाने के लिए बेटा पुष्पेंद्र बीच में पहुंच गया. आरोप है कि इससे गुस्साएं पिता पूरन ने तमंचे से बेटे पर फायरिंग कर दिया. गोली लगने से बेटा पुष्पेंद्र घायल हो गया. इस बीच माैके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजन घायल को तत्काल उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है.
थानाध्यक्ष शेर सिंह ने साेमवार काे बताया कि पिता पर बेटे काे गाेली मारने की बात सामने कही जा रही है. घटना की जांच करते हुए फरार आरोपित की तलाश में लगी है.————–
/ कौशल राठौड़