देहरादून, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने women's cricket वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली Uttarakhand की बेटी स्नेहा राणा से दूरभाष पर वार्ता कर टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन और भारत को विजय दिलाने के लिए शुभकामनाएं दीं. Chief Minister ने स्नेहा राणा की उपलब्धियों और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर उन्हें 50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
Chief Minister ने स्नेहा राणा को Indian क्रिकेट टीम में चयन होने पर बधाई देते हुए कहा कि Uttarakhand की बेटियां देश को गौरवान्वित कर रही हैं और स्नेहा राणा का प्रदर्शन इसी का उज्ज्वल उदाहरण है.
Chief Minister ने कहा, “ स्नेहा राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से Uttarakhand का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है. उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है.” Chief Minister के सम्मान और प्रोत्साहन राशि की घोषणा पर स्नेहा राणा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह देश व Uttarakhand का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

भालू के हमले से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

देवकली मंदिर परिसर में लगा विधिक सहायता हेल्प डेस्क, आमजन को दी गई कानूनी जानकारी

डीएम ने याेजनाओं के सही क्रियान्वयन पर दिया जोर

'ठगबंधन में न कोई स्वीकार्य नेता और न नीयत', चुनाव के बीच राजद और जदयू में वार-पलटवार

नीतीश कुमार के कार्यकाल में कोई जातीय या सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ: जीतन राम मांझी




