नई दिल्ली, 19 अप्रैल . केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 20 से 30 अप्रैल तक अमेरिका और पेरू की 10 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शनिवार देर रात रवाना होंगी. वित्त मंत्री 20 से 25 अप्रैल तक अमेरिकी यात्रा के दौरान सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी का दौरा करेंगी. सीतारमण आईएमएफ और विश्व बैंक की वसंतकालीन बैठकों में भाग लेंगी. वह लीमा में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी, जहां वह पेरू में रह रहे भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगी.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री 20 अप्रैल को सैन फ्रांसिस्को के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन में ‘विकसित भारत 2047 की नींव रखना’ विषय पर मुख्य भाषण देंगी, जिसके बाद एक फायरसाइड चैट सत्र होगा. सीतारमण सैन फ्रांसिस्को में स्थित शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी. इसके अलावा निवेशकों के साथ एक गोलमेज बैठक के दौरान प्रमुख फंड प्रबंधन फर्मों के शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत भी करेंगी. सीतारमण सैन फ्रांसिस्को में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से मुलाक़ात करेंगी.
अमेरिका यात्रा के दौरान सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग, द्वितीय जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर (एफएमसीबीजी) बैठकों, विकास समिति प्लेनरी, आईएमएफसी प्लेनरी और वैश्विक संप्रभु ऋण गोलमेज (जीएसडीआर) बैठक में भाग लेंगी. वाशिंगटन डीसी में स्प्रिंग मीटिंग्स के दौरान सीतारमण अर्जेंटीना, बहरीन, जर्मनी, फ्रांस, लक्जमबर्ग, सऊदी अरब, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी. इसके अलावा वह वित्तीय सेवाओं के लिए यूरोपीय संघ के आयुक्त, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्षद्व एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के अध्यक्षद्व वित्तीय स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष अधिवक्ता (यूएनएसजीएसए) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रथम उप प्रबंध निदेशक से भी मुलाकात करेंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 26 से 30 अप्रैल तक पेरू की अपनी पहली यात्रा के दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और व्यापार जगत के नेताओं के एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. इस दौरान वह दोनों देशों के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार संबंधों पर प्रकाश डालेगी. लीमा से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पेरू की राष्ट्रपति महामहिम दीना बोलुआर्टे और पेरू के प्रधानमंत्री महामहिम गुस्तावो एड्रियनजेन से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा वह पेरू के वित्त एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा, ऊर्जा और खान मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी करेंगी.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
Over 7,000 Rural Women Join Sakhi Utsav 2025, Pledge Empowerment
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⑅
3 महीने के बच्चे के शरीर पर हो गए थे अजीब दाने, डॉक्टर हुए नाकाम, तो माता पिता ने कर दिया ⑅
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief