काफी समय से बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर जोरों पर चर्चा है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह फिल्म यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा मानी जा रही है। अब फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है।
इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पहली बार बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। वहीं, ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस बार ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी कियारा आडवाणी। फिल्म से ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा की नई झलक सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। सभी स्टार्स अपने दमदार लुक और एक्शन रेडी स्टाइल में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की भव्यता और थ्रिल की झलक देता है।
फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर अपने चर्चित किरदार मेजर कबीर के रूप में लौट रहे हैं, वहीं जूनियर एनटीआर बिल्कुल नए और इंटेंस लुक में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट साबित होती है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हारे हुए मैच में भी रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में 73 साल बाद दूसरे किसी भारतीय ने किया ऐसा
आज का मेष राशि का राशिफल 15 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और योजनाएं फलदायी होंगी
Aaj Ka Ank Jyotish 15 July 2025 : मूलांक 6 वालों को कहीं से अचानक होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें – जानिए क्यों कांपते थे दुश्मनˈ
भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए कौन हैं प्रमुख दावेदार? ज्योतिष की नजर में