शिमला, 12 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर वीकेंड के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित मैदानी राज्यों में गर्मी के बढ़ते प्रकोप से राहत पाने के लिए हजारों सैलानी हिमाचल की ठंडी वादियों का रुख कर रहे हैं. इससे शिमला में होटलों की बुकिंग 70 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. अन्य हिल स्टेशनों मनाली, धर्मशाला, डलहौजी और कसौली में भी सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है.
शिमला में पिछले कल शुक्रवार से ही पर्यटकों की आवाजाही में भारी इजाफा देखने को मिल रही है. शिमला पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लगभग 7,000 वाहन शहर में दाखिल हुए. इनमें से अधिकांश गाड़ियां बाहरी राज्यों की थीं जो पर्यटकों को लेकर शिमला, कुफरी और नारकंडा की ओर बढ़ रही थीं. भारी वाहनों की आवाजाही के चलते कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शिमला के प्रवेश द्वार पर लंबा जाम लगा रहा. शिमला के आईएसबीटी बाईपास से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक का महज तीन किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे तक का समय लग रहा है.
कुफरी और नारकंडा की ओर जाने वाले मार्गों पर भी पर्यटकों की भीड़ के चलते ट्रैफिक बाधित हो रहा है. कई जगहों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए. पर्यटकों की अचानक हुई इस आमद से स्थानीय प्रशासन को यातायात व्यवस्था संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
गर्मी से राहत की तलाश में शिमला की ओर रुख
शहर के सैलानियों के उमड़ने से शनिवार तक लगभग 70 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके थे. होटल कारोबारियों के अनुसार बीते सप्ताह की तुलना में इस बार वीकेंड पर बुकिंग में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. होटल एसोसिएशन शिमला के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि आधिकारिक पर्यटन सीजन की शुरुआत भले ही 15 अप्रैल से होती हो, लेकिन इस बार उससे पहले ही पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पर्यटकों का आगे भी जारी रहेगा जिससे पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी.
वहीं ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि वीकेंड पर शिमला और आसपास के क्षेत्रों में ऑक्यूपेंसी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को लुभाने के लिए कई ट्रैवल एजेंसियां आकर्षक ऑफर्स और टूर पैकेज दे रही हैं जिससे पर्यटन उद्योग को बड़ी राहत मिल रही है.
पहाड़ों पर बर्फबारी से सुहावना हुआ शिमला का मौसम
हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई ताज़ा बर्फबारी और अन्य इलाकों में हल्की बारिश ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया है. यही वजह है कि पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. शिमला में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज के लिए शिमला सहित अन्य हिल स्टेशनों में बारिश और पहाड़ियों पर बर्फ़बारी का अनुमान जताया है. 13 से 16 अप्रैल तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
जयपुर में आज RR vs RCB का महामुकाबला, मैच के दिन शहर में घूमने जा रहे हैं तो फटाफट जान ले जानिए ट्रैफिक एडवाइजरी और पार्किंग अपडेट
दुनिया की एक ऐसी जगह जहां खरीदी जाती है दुल्हन. वहां पर लड़कों की लगी रहती है लाइन ㆁ
Tata Curvv Dark Edition Launched: Bold Black Beauty Hits the Market Starting at ₹16.49 Lakh.
विद्यार्थियों का कमाल, इन स्कूलों के बच्चों ने मिलकर 10 रुपए में बना डाला एयर प्यूरीफायर ㆁ
गर्लफ्रेंड का मजेदार प्रेम पत्र: टमाटर और रसगुल्ले से मनाने की कोशिश