– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झारखंड में जनसभाओं को किया संबोधित
झारखंड/भोपाल, 10 नवंबर . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को झारखंड के दुमका जिले की पोरैयाहाट विधानसभा के सरैयाहाट तथा देवघर जिले की सारद और मोहनपुर विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बांग्लादेश घुसपैठियों के वोट नहीं चाहिए. ये घुसपैठिए या तो जेल भेजे जाएंगे या फिर वापस बांग्लादेश की सीमा में चले जाएं, यही भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि ये चुनाव बहुत जिम्मेदारी का चुनाव है. आपने देखा है कि किस तरह कंस के रास्ते पर चल रहे कांग्रेस और हेमंत सोरेन जैसे लोग सत्ता पर कब्जा करके बैठ गए थे और चोर, लुटेरे, उठाईगीर सब इकट्ठे हो गए थे. इसलिए आप सभी ये संकल्प लीजिए कि आने वाली 13 तारीख को जब तक हर घर के वोट भाजपा को नहीं डल जाते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
भगवान बिरसा मुंडा ने अपने प्राण भारतमाता को समर्पित किए-
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब से अयोध्या में भगवान राम मुस्कुराए हैं, उसका पूरे देश में अलग ही आनंद है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपावली मनाई गई है. हम जय-जय श्रीराम का गगनभेदी नारा लगाते हैं, तो हमारे लिए आनंद दोगुना हो जाता है. लेकिन विरोधी पार्टी वालों के होश उड़ जाते हैं. वह घबरा जाते हैं और उनकी छाती ठंडी हो जाती है. उनको लगता है कि उनके सिर पर हथौड़े पड़ रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि जब सनातन धर्म की जय-जयकार होती है, तो हमें हमारा गौरवशाली अतीत याद आता है.
बेईमानों को बॉय-बॉय करेगी भाजपा-
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हर गरीब का जीवन बदलने और उसके जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने नारा दिया है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. उन्होंने एक नियम बनाया है कि न खाएंगे और न खाने देंगे. डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बेईमानों को जेल भेजने और अच्छे लोगों को सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है. पहली बार एक ऐसा व्यक्ति देश की कुर्सी पर बैठा है, जिनका कहना है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, मंत्री हो, मुख्यमंत्री हो, अगर गलत किया है तो उसकी जगह जेल ही है. इसीलिए हमारे विरोधी हाय रे मोदी, हाय रे मोदी चिल्लाते हैं. लेकिन ये हाय-हाय करते रहें, भारतीय जनता पार्टी सभी बेईमानों को बाय-बाय करेगी.
जनता को लूटने वालों ने रोका झारखंड का विकास-
डाॅ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी जी ने जब अलग झारखंड राज्य की घोषणा की थी, तब उनका सपना था कि खनिज संपदा और मेहनतकश लोगों वाला झारखंड राज्य देश का सबसे अच्छा राज्य बनेगा. लेकिन दुर्भाग्य से यहां सत्ता में चोरों की ऐसी जमात आ गई, जो आपकी कमाई पर डाका डालना चाहती थी. आप अपनी मेहनत-मशक्कत से कमाई करते रहे और ये लूटते रहे. कोई सोच सकता है कि मुख्यमंत्री पद पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति कभी जेल जाएगा? लेकिन इन्होंने कर्म ही ऐसे किए हैं. लेकिन यह इतनी मोटी चमड़ी के हैं कि इन्हें जेल जाने के बाद भी समझ नहीं आई. ये जमानत पर हैं, फिर भी आपसे वोट मांग रहे हैं. अब आने वाली 13 तारीख को झारखंड की जनता अपने वोट से यह फैसला करेगी कि इन्हें वापस जेल भेज दिया जाए और झारखंड की गरीब जनता के साथ अन्याय करने का दंड दिया जाए.
सतर्क रहें, ये आपका तिलक और धर्म मिटाना चाहते हैं –
डॉ. यादव ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. ये आपके तिलक और आपके धर्म को मिटाना चाहते हैं. ये बहन-बेटियों की आबरू लूटना चाहते हैं और उनके माध्यम से आपकी जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं. ये झारखंड को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. उन्हाेंने कहा कि आज हमारी लड़ाई सिर्फ इसी बात पर होनी चाहिए कि चाहे जो हो जाए, हम इन घुसपैठियों को झारखंड में नहीं रहने देंगे. इसलिए ये चुनाव आप सभी के लिए जीवन-मरण का चुनाव है. कोई कितना भी मीठा बोले, लेकिन आपको उसके चक्कर में नहीं आना है.
सोरेन सरकार ने क्या किया?
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि झारखंड में बहुत बड़ी-बड़ी नदियां हैं. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने ऐसा कोई डैम नहीं बनाया कि जिसके पानी से किसान सिंचाई कर सकें. हमारे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने मध्य प्रदेश में नदियों पर डैम बनवाए हैं और नदी जोड़ो योजना लागू करके साल भर पानी मिलने का इंतजाम कर रही है. सरकार के इन कामों ने मध्य प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल दिया. इस तरह के काम झारखंड में भी हो सकते हैं, लेकिन ये तब होगा जब यहां डबलइंजन की सरकार होगी. यानी केंद्र में भी भाजपा और झारखंड में भी भाजपा सरकार.
हर वादा पूरा करेगी भाजपा-
डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस का स्वरूप दिया. आदिवासी समाज की बहन द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया. जनजातीय गौरव और सम्मान की स्थापना के लिए भारतीय जनता पार्टी हर जरूरी कदम उठा रही है. उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है. आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाइये, हम अपना हर वादा पूरा करेंगे.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Brain Teaser Images: 'करिश्मा' के बीच कहीं खो गई है 'कश्मीरा', 7 सेकंड में ढूंढ पाए तो ठीक, वरना बाजी हाथ से गई!
Dance Video : गोरी नागोरी ने किया धमाकेदार डांस
IND vs SA: सीरीज में बढ़त बनाने के लिए आज इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम!
'Singham Again' Box office collection: कछुए की चाल चल रही है अजय देवगन की फिल्म, 'भूल भुलैया 3' ने दी पटखनी
YRKKH Spoiler 13 November: संतान की मौत से सदमे में डूबा अरमान, दूसरा का बच्चा लेकर जिएगी अभिरा