Next Story
Newszop

लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़,दो शातिर गिरफ्तार

Send Push

कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर रात पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों के पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाले धर्मवीर उर्फ राज और ध्रुव उर्फ पहलाद शातिर लुटेरे है। दोनों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी और स्नैचिंग के मामले दर्ज है। यही नहीं दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी के मुताबिक बीते कुछ समय से यह दोनों बर्रा, नौबस्ता, गुजैनी, गोविंद नगर और चकेरी थाने में मामले दर्ज हैं।

बीते एक सप्ताह पहले बर्रा इलाके में अधिवक्ता दयाशंकर साहू की पत्नी स्वीटी के साथ भी इन्हीं बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। रविवार देर रात मुखबिर द्वारा सटीक सूचना मिली कि यह दोनों किसी घटना को अंजाम देने के लिए बुरा इलाके में दिखाई दिए हैं।

दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर बाइक सवार संदिग्धोंदो को रोका तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों साथियों के पैर पर गोली लगी जिन्हें उपचार के लिए है अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जल्द ही दोनों को जेल भेजा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now