बारिश का मौसम गर्मी से बीच राहत पहुंचाता है, लेकिन इस दौरान नमी के साथ ही उमस भी होती है, जिससे आपकी सेहत को तो प्रभावित होती ही है, इसके अलावा स्किन प्रॉब्लम भी बहुत जल्दी होने लगती हैं. इस दौरान फंगल इन्फेक्शन, रैशेज, तो होने ही लगते हैं. इसके अलावा एक्ने, और पिंपल होना, इचिंग वाले दाने होना चेहरे की सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है, उनके लिए यह मौसम और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है क्योंकि नमी और तेल मिलकर स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या के साथ ही ब्लैकहेड्स बढ़ जाते हैं. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप स्किन क्लींजिंग गहराई तक करें. इसके लिए आप नेचुरल चीजों से एक ऐसा पाउडर बनाकर रख सकते हैं, जिससे आपके चेहरे की डीप क्लींनिंग होगी और बरसात के दिनों में भी चेहरे की सुंदरता बनी रहेगी.
चेहरे की डीप क्लीनिंग करने के लिए सिर्फ फेसवॉश से काम नहीं चलता है. इसके अलावा स्किन एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है, जिससे डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होते रहें. तो चलिए जान लेते हैं एक ऐसा नेचुरल पाउडर बनाने और लगाने का तरीका जिससे आप मानसून भर के लिए स्टोर करके रख सकते हैं और डीप क्लींजिंग के लिए यूज कर सकते हैं.
ये चाहिए आपको इनग्रेडिएंट्सफेस की डीप क्लींजिंग के लिए पाउडर बनाना है तो उसके लिए आपको मसूर की दाल, बेसन और चावल की जरूरत होगी. तीनों चीजें बराबर मात्रा में लें. इसके अलावा चंदन पाउडर, कॉफी पाउडर ले लें. ये दोनों चीजें बेसन, चावल और दाल के मुकाबले एक-एक चौथाई लेनी हैं. आपको हल्दी पाउडर (पाउडर घर पर बनाएंगे तो ज्यादा फायदेमंद रहता है) भी चाहिए होगा आधा छोटा चम्मच. तो चलिए जान लेते हैं पाउडर बनाने का तरीका.
ऐसे बनाएं ये फेस क्लींजिंग पाउडरसबसे पहले मसूर की दाल, और चावल को धोकर हवा में सुखाकर नमी खत्म कर दें. इससे उनमें लगे केमिकल और गंदगी हट जाएगी. अब एक-एक करके दोनों चीजों को पीसकर पाउडर बना लें और महीन छलनी से छान लें. अब इसमें बराबर मात्रा में बेसन मिला लें. इसके बाद हल्दी, चंदन पाउडर मिला दें. कॉफी पाउडर को भी एक बार ग्राइंडर में पल्स मोड पर चला लें और फिर इस मिश्रण में एड करें. तैयार है आपका स्किन क्लींजिंग पाउडर. इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करके रखें.
इस पाउडर को कैसे करें यूजसबसे पहले ये आधा चम्मच पाउडर एक कटोरी में निकालें और इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे अपने पूरे फेस और गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में एक से दो मिनट मसाज करें और फिर फेस क्लीन कर लें. इससे न सिर्फ एक्ने-पिंपल से बचाव होगा, बल्कि स्किन टोन भी सुधरेगी और धीरे-धीरे दाग-धब्बे भी कम होते हैं साथ ही ये एक्स्ट्रा ऑयल को कम करके स्किन को फ्रेश रखने में मददगार है.
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई