Top News
Next Story
Newszop

हाई कोलेस्ट्रॉल में रामबाण हैं ये घरेलू उपाय, नसों में जमा गंदगी को खींचकर करेंगे बाहर, हार्ट अटैक का टल जाएगा खतरा

Send Push

How To Reduce Cholesterol Level Naturally: आज के समय में लगातार खराब होता खानपान और लाइफस्टाइल दोनों मिलकर हमारे शरीर कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा देते हैं। कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर एक प्रकार का फैट होता है, जो शरीर के कई तरह के कामों के लिए जरूरी होता है। लेकिन शरीर में कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार का होता है। LDL (लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन) और HDL (हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन)।शरीर में मौजूद LDL को बैड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है। LDL हानिकारक होता है जबकि HDL शरीर के लिए फायदेमंद होता है। बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाने पर आपको हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसमें मुख्यत: हार्ट ब्लॉकेज, हार्ट बीट का बैलेंस खराब होना और हार्ट अटैक जैसे खतरे शामिल हैं। यदि आप कोलेस्ट्रॉल के लिए कोई कारगर घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय..

कोलेस्ट्रॉल के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies for Cholesterol Control in Hindi

अर्जुन की छाल का काढ़ा

कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करने के लिए अर्जुन की छाल का काढ़ा रामबाण साबित होता है। अर्जुन की छाल में फ्लेवोनॉयड्स और अर्जुनोनिक एसिड पाया जाता है, जो हमारे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में हमारी मदद करता है। यदि आप अर्जुन की छाल को दूध से साथ उबालकर पीते हैं, तो इससे आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें -

लहसुन का सेवन
रसोई में मौजूद लहसुन भी कोलेस्ट्रॉल का अच्छा इलाज है। आयुर्वेद में लहसुन को औषधि बताया गया है। लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक यौगिक आपकी कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। यदि आप लहसुन की की 2-4 कलियां रोज सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ निगल जाते हैं, तो आपको कोलेस्ट्रॉल में काफी लाभ मिलता है। हालांकि बेहतर परिणाम के लिए आप इस प्रयोग को लगभग 1 महीने तक लगातार करें।

मेथी दाना
खाना बनाने में उपयोग होने वाली मेथी आपके कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करती है। जिसका आप कई तरीके से उपयोग कर सकते है। इसके लिए आप रात में सोने से पहले मेथी को पानी में भिगो दें और सुबह उस पानी को खाली पेट पिएं। इसके साथ ही मेथी को चबाकर खा लें। मेथी पाउडर का सेवन भी किया जा सकता है। यह आपको काफी लाभ पहुंचा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Loving Newspoint? Download the app now