उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लगभग तीन सप्ताह पहले यहां एक नवविवाहित जोड़े का विवाह हुआ। पति-पत्नी ने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया था, लेकिन सात जन्मों को भूलकर महिला ने महज 22 दिन बाद ही यह वादा तोड़ दिया और रात के अंधेरे में दो युवकों के साथ भाग गई। इस घटना के बाद दूल्हे ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया के युग में रिश्ते टूटने के विभिन्न मामले हर दिन प्रकाश में आ रहे हैं। सास-दामाद के भाग जाने की घटनाएं, तो कभी दादी-पोते के भाग जाने की घटनाएं लोगों को हैरान कर देती हैं। ऐसे ही नजारे हर रोज देखने को मिल रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने परिवार को मजबूत करने के लिए बड़े अरमानों से अपने बेटे की शादी तय की थी।
22 दिन बाद फरार
16 अप्रैल को तय समय पर पिता अपने बेटे आशीष की बारात लेकर आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे। वहां उनके बेटे की शादी भी हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार समुदाय और रिश्तेदारों के बीच संपन्न हुई। फिर दुल्हन वहां से विदा होकर अपने ससुराल पहुंची। ससुराल वालों के जाने के बाद वह अच्छे से रहने लगी और इसी बीच 7 मई को यानी शादी के महज 22 दिन बाद अचानक रात डेढ़ बजे बहू घर से गायब हो गई।
युवक प्रलोभन में आ गया।
बहू के लापता होने की खबर मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद उसके ससुराल वालों व अन्य लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिली। इस दौरान बहू के ससुराल वालों को पता चला कि जितेंद्र और नितिन राजभर नाम के दो युवक उनकी बहू को बहला-फुसलाकर कहीं ले गए हैं। पहले तो उन्होंने मामले की जांच की और जब बहू व उसके साथ भागे युवकों का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
फिर तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने भादंसं की धारा 87 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा महिला की तलाश व आगे की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Virat Kohli के डरावने गेंदबाज: जानें किससे हैं प्रभावित
ट्रेन से बार-बार हॉर्न की आवाज, परेशान हो घरों से बाहर निकले लोग; 5 'स्पेशल' यात्री को देख बुलानी पड़ी पुलिस
आखिर क्यों मनाई जाती है एकदंता संकष्टी चतुर्थी? कैसे शुरू हुई परंपरा?
Aaj Ka Ank Jyotish 14 May 2025 : मूलांक 8 वालों पर टूटेगा जिम्मेदारियों का पहाड़, समझदारी से करें हर काम, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
आज का धनु राशिफल, 14 मई 2025 : दिन उत्साहपूर्ण रहेगा, कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी