मधुबनी जिले के मलमल गांव के उत्तर वारी टोला स्थित बंगाल झील में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव के मोहम्मद रजी अहमद अपने घर के पास ट्रैक्टर पर ईंटें लाद रहे थे। इसी दौरान पीसीसी सड़क ध्वस्त हो गयी। जिससे ट्रैक्टर पोखरा में पलटकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। राहिका थाना क्षेत्र के सतलखा लक्सैर निवासी मोहम्मद खलील के दामाद सुभान (45) और उनके पोते शाकिर (10) की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन पहले ही उनका दामाद मलमल स्थित अपने ससुराल आया था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना कलुआही थाने को दी। सूचना मिलते ही कलुआही थाना प्रभारी हिमांशु कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी।
You may also like
IPL 2025: पवेलियन लौटे बल्लेबाज को बुलाया वापस, हैदराबाद के खिलाड़ी देखते रह गए, अंपायर ने काट दिया बवाल
मैडगास्कर में कछुओं की तस्करी का मामला: बदबू से खुला राज़
महिला को प्रेग्नेंसी के कारण नौकरी से निकाले जाने पर मिला बड़ा मुआवजा
आगरा में ससुर ने बहू की हत्या की, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे अधिकारी की बेटी के खोए जूते: पुलिस की मेहनत से मिली सफलता