बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम जल्द ही बिहार का दौरा करेगी। मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने इस दौरे से पहले मिशन मोड में सभी आवश्यक तैयारियां शुरू करने का निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिया है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीना की अध्यक्षता में मगध प्रमंडल की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। पुराने सचिवालय स्थित सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में डीजीपी विनय कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त, संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अरवल, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद व गया के डीएम-एसपी ने अपने-अपने जिलों में की जा रही चुनाव तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। अगले एक माह में सभी विभागों की तैयारी बैठक की समीक्षा की जाएगी। डीएम को दिए निर्देश मुख्य सचिव ने सभी डीएम को चुनाव की तैयारियों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि के पद रिक्त हैं, उन्हें यथाशीघ्र भरा जाए। यदि कहीं से भी मतदान के बहिष्कार की सूचना प्राप्त होती है, तो उससे संवेदनशीलता से निपटा जाए।
You may also like
Stocks to Buy: आज Patanjali Foods और Cera Sanitary समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल
आज का मीन राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, वैवाहिक जीवन संतुलित रहेगा
चाकुलिया में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का कोच, 4000 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट; चार हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
वसुमान योग में भगवान विष्णु की कृपा से इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा, जाने सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा अज का दिन ?
आज का कुंभ राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज बड़ा लाभ मिलने के आसार कम हैं लेकिन कोई परेशानी नहीं आएगी