उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! यूडीए के उप विधि परामर्शी चांद कुमार पालीवाल नगर निगम में विधि परामर्शी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वह सप्ताह के किसी एक दिन निगम को सेवाएं प्रदान करेगा। हालांकि, पालीवाल किस दिन उपस्थित होंगे। यह अभी तय नहीं है.
इस संबंध में कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी कर दिये हैं. साथ ही इसकी एक प्रति सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव को भी भेज दी है. वहीं अगर नियमों की बात करें तो कानून एवं कानूनी कार्य विभाग के पास इस तरह के आदेश जारी करने के आदेश हैं. बता दें कि 30 अगस्त 2024 को विधि एवं विधिक कार्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव अंकित रमन ने एक आदेश जारी कर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी दीपिका मेनारिया की नियुक्ति को आदेशाधीन (एपीओ) रखा था. उन्हें अगले आदेश तक जिला कलेक्टर कार्यालय, उदयपुर में उपस्थित होने के लिए भी कहा गया।
You may also like
स्विगी आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स, दूसरे दिन 0.35 गुणा सब्सक्राइब
डब्लूपीएल रिटेंशन : राणा, पूनम और तहुहू को किया गया रिलीज
नोएडा एयरपोर्ट के संचालन के लिए विंड और सोलर एनर्जी की आपूर्ति करेगी टाटा पावर
कांग्रेस, एनसी ने कश्मीर को आतंकवाद का वेयर हाउस बनाया था : सीएम योगी
नवाब मलिक और सना मलिक की संयुक्त रैली में अजित पवार शामिल हुए, उमड़ा जनसैलाब