सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में टाटा स्टील के एक वरिष्ठ प्रबंधक ने अपने परिवार के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टाटा स्टील के वरिष्ठ प्रबंधक कृष्ण कुमार (40) ने अपनी पत्नी डॉली देवी (35) और अपनी दो बेटियों के साथ यह भयावह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी और आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने रक्त कैंसर, पारिवारिक विवाद और अपने परिवार की चिंताओं का जिक्र किया है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे।
इस संबंध में बीडीओ ने मृतक के पिता से पूछताछ की। पिता ने बताया कि उनका बेटा कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित था। उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से मुंबई भी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मुझे बताया कि कीमोथेरेपी की आवश्यकता होगी। यह सुविधा जमशेदपुर में भी उपलब्ध है। इस कारण हम अपने बेटे को लेकर हवाई जहाज से जमशेदपुर पहुंचे। यहां बेटे को कीमोथेरेपी के लिए भर्ती कराना था, लेकिन इसी दौरान यह हृदय विदारक घटना घट गई।
गुरुवार रात से ही पूरा परिवार कमरे से बाहर नहीं निकला था।
मृतक के पिता ने आगे बताया कि उनके बेटे का पूरा परिवार गुरुवार रात से कमरे से बाहर नहीं निकला है। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई। शुक्रवार रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे में प्रवेश करने पर पुलिस ने कृष्ण कुमार, डॉली देवी और उनकी दो बेटियों के शव फांसी से लटके हुए देखे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Sweets Without Name Of Pak: जयपुर के मिठाई विक्रेताओं ने अपने अंदाज में किया पाकिस्तान का विरोध, इन 2 मिठाइयों के नाम से हटाया 'पाक'!
कोल्डड्रींक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए बिरेन्द्र लाकड़ा
मॉनसून पहुंचा केरल, 10 जून तक झारखंड आने की सम्भावना
शादी की खुशियां बदली मातम में, हर्ष फायरिंग में मासूम घायल