बरेली के फरीदपुर में पति से झगड़े के बाद नाराज महिला अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर घर से निकल गई। वह गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर द्वारकेश शुगर मिल के पास रेलवे फाटक पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन आई तो वह बच्चे को लेकर उसके आगे कूद गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की बहन ने पति पर धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि देर शाम तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के तारखास गांव निवासी भूपेंद्र की शादी जून 2022 में फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर कला गांव निवासी ओम प्रकाश की बेटी अंगूरी से हुई थी। भूपेंद्र अपनी पत्नी अंगूरी (20) और डेढ़ साल के बेटे अजय के साथ घर पर रहता था। वह एक फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पति से नाराज होकर पत्नी अपने बेटे को गोद में लेकर घर से निकल गई। सुबह आठ बजे वह द्वारकेश शुगर मिल के पास रेलवे फाटक पर पहुंची। उसने अपने बच्चे को गोद में लेकर शाहजहांपुर की ओर से आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की बहन रेखा ने अपने पति पर ट्रेन के आगे धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
You may also like
आवारा कुत्तों के बाद अब कबूतरों पर कार्रवाई, बॉम्बे हाईकोर्ट से दाना डालने पर रोक बरकरार
बिग बॉस फेम यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को कोर्ट का तगड़ा झटका!
यूपी : देवरिया में 'तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए जिले के सफाई कर्मचारी
सीने में जमा बलगम हो या गले कीˈ कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
चाची काे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का भतीजा बना रहा दबाव, विरोध में की पिटाई