जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-नवादा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे बुलेट और पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। मृतकों की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत हाबूनगर गांव निवासी व अलीगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव के भतीजे अरुण यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार और उसी गांव के गणेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बुलेट पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने पकरीबरवां जा रहे थे। इसी बीच चंद्रदीप चौक पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेट पिकअप वैन में फंसकर करीब आधा किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए परिजन शेखपुरा ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस अप्रत्याशित घटना से हर कोई सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं।
You may also like
भारत की 5 ऐसी जेल जहां जाने के लिए आपको अपराध नहीं करना पड़ेगा
होटल में क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
15 से 35 की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे
कांग्रेस ने किया पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई का पुनर्गठन, कई कमेटियों समेत उपाध्यक्षों, महासिचवों और कई नए जिला अध्यक्ष नियुक्त
सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री किम योंग ने राष्ट्रपति मुर्मु से की मुलाकात