आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात को झुंझुनूं शहर से हाउसिंग बोर्ड निवासी सेवानिवृत्त सैनिक जयप्रकाश के बेटे हनुमानराम का अपहरण कर लिया था और उसके साथ जमकर मारपीट की थी. इसके बाद साढ़े पांच लाख रुपए लूटने के बाद मंड्रेला सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर करना पड़ा।
तंत्र विद्या के नाम पर ठगीथाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर दोगुना पैसा देने का झांसा देकर ठगी करने का काम करता है. सेवानिवृत्त सैनिकों से भी पैसा दोगुना करने का झांसा दिया गया। उनके घर पर पूजा पाठ किया गया. फिर उसने कहा कि साढ़े 5 लाख की रकम दोगुनी करने के लिए श्मशान घाट में और पूजा करनी होगी.
इस तरह आरोपी रिटायर फौजी को गोलाई मोड़ के पास ले गये. वहां उसने श्मशान घाट पर पूजा करने का नाटक किया। पूजा खत्म होते ही रिटायर फौजी सिपाही को चकमा देकर गाड़ी में रखे रुपये लेकर भाग गया। रिटायर फौजी ने आरोपियों का पीछा किया और पंचदेव के पास आरोपियों की गाड़ी के सामने बाइक खड़ी कर दी. आरोपियों ने रिटायर फौजी की बाइक में टक्कर मारी और उसे कार में डालकर ले गए। उसे मारा-पीटा समझकर मंड्रेला रोड पर पटक दिया और साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए। दोनों से पूछताछ की जा रही है. इससे एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।
You may also like
पराजय के बाद कमला हैरिस ने समर्थकों से कहा-जनादेश का सम्मान करना चाहिए
गुवाहाटी में छठ पूजा के लिए यातायात दिशा-निर्देश जारी
कोलकाता की ऐतिहासिक आदि गंगा के पुनरुद्धार का कार्य जनवरी से होगा शुरू
छठ पूजा पर शांत रहेंगे इंद्रदेव, खुशनुमा रहेगा बंगाल का मौसम
Ajmer फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आज से करें आवेदन, 12 नवंबर लास्ट