जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टी के नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिना नाम लिए भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधा है।
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ बैठक के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि दौसा की आड़ में परिवार की प्रगति ढूंढने वालों को इस बार जनता करारा जवाब देगी।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ बैठक की उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि मंत्री होकर जनता को कुछ देने की जगह हाथ फैला रहे हैं। दौसा की गलियों में ;भिक्षां देहि कह रहे हैं, उन्हें जनता ;आराम देहिका आशीर्वाद देगी।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
4 खिलाड़ी जिन्हें गुजरात टाइटंस IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
इमरान खान को सत्ता से बाहर किए जाने की जांच करें डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की अपील
मुंबई से पकड़ा गया बहुचर्चित अनीता चौधरी मर्डर केस का आरोपी गुलामुद्दीन
जम्मू-कश्मीर में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : दया शंकर सिंह
उपवास, दिन में जल्दी खाना या कम खाना - वजन घटाने के लिए क्या सबसे कारगर है?