खेल डेस्क। सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन (तीन विकेट और 44 रन ) के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर तीन बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर 8 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में केकेआर के इस स्टार क्रिकेटर ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। सुनील नरेन ने पहले 4 ओवर में 13 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए।
इसके बाद केवल 18 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी खेली। वेस्टइंडीज के इस स्टार क्रिेकेटर को इस मैच में कोई बाउंड्री नहीं लगी। आईपीएल में 16वीं बार ऐसा हुआ है, जहां नरेन को अपने चार ओवर का कोटा पूराने पर बाउंड्री नहीं पड़ी हो। इस मामले में सुनील नरेन ने भारत के स्टार क्रिकेटर रविचन्द्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। रविचन्द्रन अश्विन 15 बार ऐसा किया था।
राशिद को छोड़ा इस मामले में पीछे
वहीं केकेआर के स्टार क्रिकेटर सुनील नरेन ने आईपीएल में 13वीं बार अपने चार ओवरों में 15 या उससे कम रन दिए हैं। इस मामले में सुनील नरेन ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है। राशिद खान ने 12 बार ऐसी उपलब्धि हासिल की थी। जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने 10-10 ऐसा कर चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर ही लक्ष्य हासिल कर सीएसके पर बड़ी जीत दर्ज की। केकेआर के सुनील नरेन ने 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों के दम पर 44 रन बनाए। डि कॉक ने 23, रहाणे ने नाबाद 20 और रिंकू सिंह ने नाबाद 15 रनों की पारी केकेआर की ओर से खेली।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पिता की हत्या की साजिश: बेटी और प्रेमी ने मिलकर किया खौफनाक अपराध
हजम नहीं हो रहा... अभिषेक शर्मा के शतक पर आधी रात को युवराज सिंह ने ये क्या कह दिया, यकीन नहीं होगा
इधर अभिषेक उधर रिजवान... पीएसएल की पहली सेंचुरी भी आ गई, चौकों-छक्कों से काटा बवाल
पंजाब के खिलाफ कत्लेआम मचाने के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा, बताया क्यों दिल में लगी थी एक आग!
इस तरह के ऊँगली वाले लोग होते हैं बहुत समझदार, ध्यान से लेते हैं जीवन का हर फैसला