इंटरनेट डेस्क। गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां के मोदीनगर के निवाड़ी के एक गांव में गैर समुदाय के युवक द्वारा अपने साथी के संग मिलकर 21 वर्षीय युवती को घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, आरोपी ने युवती द्वारा इसका विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
वहीं उसने युवती के कपड़े फाड़ दिए। आवाज सुनकर जमा हुई भीड़ के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, निवाड़ी के एक गांव निवासी पीडि़ता के भाई की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोसी हर्ष ने युवती को किसी काम के बहाने अपने घर बुला लिया।
आरोपी ने युवती की बेरहमी से की पिटाई
युवती के घर पहुंचने पर आरोपी ने घर की कुंडी बंद कर दी। यहां पर पहले से ही मौजूद हर्ष का दोस्त आसु उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद आरोपी युवती को घसीटते हुए कमरे में ले गया। यहां पर उसने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किय। इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए। इसक बाद युवती ने शोर मचा दिया।
इसके बाद आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची ग्रामीणों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Weekend Ka Vaar Promo: सलमान ने तान्या और फरहाना पर दागे सवाल, नेहल और बसीर को मारा ताना, नीलम को भी फटकारा

महुआ में तेज प्रताप की साख दांव पर: लालू के बड़े बेटे इस बार अकेले चुनावी मैदान में, ये मुद्दे साबित हो सकता है निर्णायक

बस्ती में आजम खान के पोस्टर पर ऐसा क्या किया? शिवसेना के 4 नेताओं पर मुकदमा

बालोतरा में गरजे मंत्री मदन दिलावर, कहा- कांग्रेस बबूल की तरह, फर्जी नाम हटने से हो रही परेशानी

पीएम मोदी के मलेशिया नहीं जाने पर हो रही है ऐसी चर्चा





