Next Story
Newszop

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब सीएम भजनलाल ने किया दिल्ली का दौरा, ये अटकलें हो गई हैं तेज

Send Push

जयपुर। कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब सीएम भजनलाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा किया है। हाल के दिनों में सीएम भजनलाल कई बार दिल्ली जा चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर से मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की।

image

सीएम भजनलाल ने लोकसभा अध्यक्ष से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर प्रदेश में विकासोन्मुखी कार्यों, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को स्वीकृति मिलने पर बिरला को बधाई भी दी।

image

इन केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने जयपुर में लैंग्वेज लैब स्थापित करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात की।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now