इंटरनेट डेस्क। अप्रैल महीने की शुरुआत में में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पडऩा शुरू हो चुकी है। बाड़मेर जिले में तो लोगों को अभी से भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। यहां पर गर्मी का नया रिकॉर्ड बन गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सर्वाधिक तापमान है।
ये सामान्य औसत से 6.8 डिग्री ज्यादा है। इस प्रकार बाड़मेर में गर्मी ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में सर्वाधिक तापमान 45.2 डिग्री 3 अप्रैल 1998 को रिकॉर्ड किया गया था। प्रदेश के अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी पडऩा शुरू हो चुका है।
मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं और तेज धूप हीटवेव जैसी स्थिति पैदा होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और लू से सावधानी बरतने की अपील की है।
आज से ही हीटवेव का जारी हुआ है अलर्ट
मौसम विभाग के अनसुार, राजधानी जयपुर और आस-पास के इलाकों में भी गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है। विभाग की ओर से राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आज और कल राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की भी संभावना है। जयपुर में भी लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
इस बात के लिए Rahul Gandhi ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच...
बुरा समय का हुआ अंत , 09 अप्रैल को बदलेगा इन 3 राशियों का भाग्य
बूढ़े हो गए लेकिन अब भी नहीं मिली दुल्हन, घर कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स, जाने क्यों नहीं हो रही शादी ⁃⁃
सिर्फ 34 साल में 1 ही नाम से 3 बार बनी बॉलीवुड फिल्म, ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, मेकर्स हुए मालामाल ⁃⁃
CSK vs PBKS: एमएस धोनी ने 43 साल की उम्र में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी