इंटरनेट डेस्क। आज के इस भागते दौड़ते दौर में लोगों के पास अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए भी समय नहीं बचा है। जिनके पास समय है वह जिम में जाकर पसीने बनाते हैं और खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो अपने मोटापे को दूर करना चाहते हैं लेकिन ना तो उनके पास जिम जाने का समय है और ना ही एक हेल्थी डाइट लेना उनके लिए आसान है। ऐसे लोगों के लिए अमेरिका की कंपनी ने एक स्पेशल वेट कम करने वाला क्रीम तैयार किया है। स्क्रीन को लगाने के कई फायदे हैं और उनका दावा है कि इससे प्रभावित तरह से आपका वजन भी कम हो जाएगा।
ये है वो मोटापा दूर करने की क्रीम100 से भी ज्यादा अमेरिका और इंटरनेशनल पेटेंट हासिल करने वाले डॉक्टर निकोलस का कहना है कि हमने एक ऐसी क्रीम तैयार की है जिसे मात्र शरीर में लगाकर अपना वजन कम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमने स्क्रीन को जेल के फॉर्मूलेशन पर तैयार किया है जिसे लगाना काफी आसान है। उनका कहना है कि मौनजारो नाम कि ये क्रीम उन लोगों के लिए वरदान साबित होने वाली है जो अपना वजन तो काम करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कुछ और करने की स्थिति में नहीं है। उनका कहना है कि आने वाले समय में यह क्रीम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो जाएगी।
ऐसे काम करेगा ये जेलडॉक्टर निकोलस का कहना है कि इस जेल को जैसे ही आप अपनी कलाई पर रखेंगे और अपनी कलाइयों को आपस में रगड़ेंगे यह धीरे-धीरे आपके स्क्रीन के अंदर चला जाएगा और पूरे शरीर में फैल जाएगा। इसके बाद प्रभावित तरह से आपका वजन कम होने लगेगा। काला क्यों उन्होंने बताया कि अभी यह पूरी प्रक्रिया प्रयोग है और इस वास्तविकता और मार्केट में आने में थोड़ा समय लगेगा।
PC : AmarUjala
You may also like
Gram Seak Vacancy 05 : ग्राम सेवक VDO के 39000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, शैक्षणिक योग्यता 1वीं पास 〥
लड़की ने की दो युवकों से शादी, फिर पुलिस थाने पहुंचकर कहा रहना है प्रेमी के साथ 〥
10 Rupees Note : 5 हजार रुपया में बिक रहा है यह ₹10 वाला नोट, देखें पूरी जानकारी 〥
02 मई की रात होगी इन 4 राशियों के लिए अद्भुत रात, राजा बना देंगे शनिदेव
कमाल! बिहार में एक ही पौधे से होगा बैंगन और टमाटर का उत्पादन, जानें ब्रोमैटो के फायदे 〥