खेल डेस्क। विश्व के पूर्व नम्बर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अब अपने नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज करवा ली है, जिसे इससे पहले टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल भी हासिल नहीं कर सके हैं।
अपने टेनिस कॅरियर में कुल 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके नोवाक जोकोविच ने 38 साल की उम्र में नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। शंघाई मास्टर्स में खेल रहे जोकोविक ने अब राउंड ऑफ 64 में मारिन क्लिक के खिलाफ जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है। वह अब पहले ऐसे पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जो छह अलग-अलग एटीपी 1000 इवेंट्स में 40 या उससे अधिक मैच जीत चुके हैं।
शंघाई मास्टर्स में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मारिन क्लिक को केवल 2 सेटों में शिकस्त दी। उन्होंने पहला सेट 7-6 (7-2) से अपने नाम करने के बाद दूसरा सेट को 6-4 से जीता। इसके साथ ही उन्होंने सीधे राउंड ऑफ 32 में अपनी जगह को पक्की कर ली है।
इन टूर्नामेंटों में भी जीते है चालीस से अधिक मैच
पूर्व विश्व नम्बर वन नोवाक जोकोविच की ये शंघाई मास्टर्स में 40वीं जीत है। इससे पहले सर्बिया का ये दिग्गज रोम मास्टर्स में 68, इंडियन वेल्स मास्टर्स में 51, पेरिस मास्टर्स में 50, मियामी मास्टर्स में 49 और सिनसिनाटी मास्टर्स में 45 जीत दर्ज कर चुके हैं। महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स में मारिन क्लिक के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि उन्हें अभी लय हासिल करने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।
PC:britannica
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वेनेजुएला के पास एक नाव पर अमेरिकी हवाई हमले में 4 की मौत
रूसी ड्रोन हमले में यूक्रेनी रेलवे स्टेशन पर तबाही, दर्जनों घायल
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी` छुपा है गहरा राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ` मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
102 वर्षीय बुजुर्ग ने अनोखे तरीके से दी अपनी ज़िंदगी का सबूत