इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है। जयपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। वहीं आज भी सुबह से आसमान में बादल नजर आ रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के बाद अब अरब सागर में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण गत 24 घंटों में जयपुर, सीकर, दौसा, टोंक, अजमेर, बीकानेर, अलवर, और नागौर सहित कई जिलों में बारिश हुई है।
राजस्थान में आज भी लोगों को भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। इस प्रकार का अलर्ट जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चूरू, दौसा, जयपुर, टोंक, करौली, भरतपुर, धौलपुर, और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 8 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण इस माह के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
3 अक्टूबर तक 23 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 3 अक्टूबर तक 23 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उनमें अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जोधपुर, टोंक, बारां, जयपुर, नागौर, बूंदी, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, और जैसलमेर शामिल हैं। इन जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
लोगों को मिली गर्मी से राहत
बारिश के कारण प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी जयपुर का तापमान 25 डिग्री, जोधपुर का तापमान 29 डिग्री, उदयपुर का तापमान 23 डिग्री, कोटा का तापमान 28.8 डिग्री, बीकानेर का तापमान 29 डिग्री और श्रीगंगानगर का तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हफ्ते में 2-3 बार इंस्टेंट नूडल खाने से बढ़ सकती है बांझपन की समस्या, बढ़ता है और बीमारियों का भी रिस्क
National Park: वन विहार MP का पहला 'नो व्हीकल जोन', केवल ई-व्हीकल से सफर होगा
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन` 5 बातों का रखें ध्यान वरना लग जाएगा चूना
आरएसएस संस्थापक को भारत रत्न देने की मांग पर सपा सांसद का तंज, संघ समाज को बांटने का काम करती है
आरएसएस की विचारधारा लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ : सुप्रिया श्रीनेत